IMF

आर्थिक सुधारों के लिए आईएमएफ ने मोदी सरकार की प्रशंसा की

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष  ( आईएमएफ ) ने मोदी सरकार को आर्थिक सुधार के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की सराहना की है।

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के निदेशक चांगयुंग ही ने कहा कि निवेशक उन्हें बता रहे हैं कि चार के वर्षों में किये गये प्रभावशाली आर्थिक सुधारों के बाद हाथी अब दौड़ने के लिए तैयार है। हालांकिए उन्होंने कहा कि इन सुधारों को लागू करने और स्थिरता से आगे बढ़ने के लिए बैंकिंग क्षेत्र की मजबूत बैलेंस शीट बनाये रखना जरूरी है।

चांग्योंग ही चीन, जापान और भारत से लेकर प्रशांत द्वीपसमूह तक इस क्षेत्र में आईएमएफ के काम की देखरेख करते हैं।

भारत की 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर का जिक्र करते हुए, चांग्योंग ही ने कहा, इस समय यह बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा वृद्धि दर थी। उन्होंने नोट किया कि अब भारत की विकास दर चीन की विकास दर से अधिक है।

उन्होंने कहा, कई देश भारत को देख रहे हैं।