Ramakant Singh

महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश

किसी भी महिला को डायन (witch) बताकर लांछित और प्रताड़ित (Stigmatized and tortured) करने वालों के खिलाफ झारखण्ड सरकार (Jharkhand Government) ने तुरंत कार्रवाई  के निर्देश दिए हैं।

डायन बिसाही (witch) जैसे अंधविश्वास (blind faith) से जुड़े आपराधिक मामलों (Criminal offences) पर रोक लगाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई (immediate action) की आवश्यकता है जिससे समाज में फैली इस कुप्रथा पर लगाम लगाई जा सके।

झारखण्ड सरकार के विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने राँची (Ranchi) के सूचना भवन में 20 अगस्त, 2019 को जनसंवाद की ‘साप्ताहिक समीक्षा’ के दौरान गिरिडीह (Giridih) जिले से जुड़ी एक शिकायत के संदर्भ में कही।

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना (Bengabad Police station) की एक महिला ने जनसंवाद में यह शिकायत दर्ज की है कि उन पर डायन (witch) का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.।

उक्त मामले में बेंगाबाद थाना में एफआईआर किए जाने के बावजूद अब तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

समीक्षा में उपस्थित एआईजी टू डीजीपी शम्स तबरेज ने डीएसपी, गिरिडीह को यह निर्देश दिया कि मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करें ताकि समाज में इस तरह के आपराधिक मामलों के खिलाफ एक कड़ा संदेश जाए।