Champai Soren becomes the 12th Chief Minister of Jharkhand

चंपई सोरेन बने झारखण्ड के 12 वें मुख्यमंत्री

रांची, 02 फरवरी। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को आज झारखंड के नये मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । चंपई सोरेन ने झारखंड के 12वें सीएम के रूप में शपथ ली। इनके साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

अब चंपई सोरेन को 10 दिन के भीतर 5 फरवरी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा। सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को दो दिनों के लिए चार्टर्ड विमान से हैदराबाद भेजा गया है।

हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद करीब 30 घंटे तक चले हाईवोल्टेज राजनीतिक ड्रामे के बाद राज्यपाल ने गुरुवार रात करीब 11.30 बजे उन्हें राजभवन बुलाया था ।

हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद बुधवार रात करीब 8.30 बजे सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के हस्ताक्षरवाला पत्र राज्यपाल को सौंपा और सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास कुल 47 विधायकों का समर्थन है।

चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे। 68 वर्षीय चंपई कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वे हेमंत सोरेन के सबसे भरोसेमंद व्यक्ति माने जाते हैं।

चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया और कहा कि हम जल्द ही अपना बहुमत साबित करेंगे।