A local train gets delayed due to fog

दिल्ली में कोहरे से 7 रेलगाड़ियां रद्द, 19 के समय में परिवर्तन

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर | उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे से हजारों लोग बुधवार को प्रभावित हुए। कोहरे की वजह से अधिकारियों को सात रेलगाड़ियों को निरस्त करना पड़ा, जबकि 19 गाड़ियों के समय में बदलाव करना पड़ा। करीब 70 रेलगाड़ियां अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गाय और आठ को निरस्त किया गया। लेकिन दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि यह कोहरे की वजह से नहीं, बल्कि दूसरे कारणों से किया गया।

अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “संचालन तभी बंद किया जाता है, जब दृश्यता 50 मीटर से कम होती है, लेकिन दृश्यता 150 मीटर के करीब रही।”

रेलवे के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “दिल्ली से आने और जाने वाली कुल सात रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है और करीब सात रेलगाड़ियां 10 से 24 घंटे की देर से चल रही हैं।”

निरस्त की गई रेलगाड़ियों में काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गुवाहाटी-दिल्ली सुपरफास्ट और चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)