इराक में जनवरी में संघर्ष व हिंसा में 382 नागरिक मरे : संयुक्त राष्ट्र

बगदाद, 2 फरवरी । इराक में जनवरी में आतंकवादी हमलों, हिंसा और सशस्त्र संघर्ष में कुल 382 नागरिक मारे गए और 908 अन्य नागरिक घायल हुए हैं। इराक के लिए काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यूएनएएमआई द्वारा जारी बयान में कहा गया कि आंकड़ों में हताहत सुरक्षा कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि इराकी सैन्य अधिकारियों ने नवम्बर में मारे गए सुरक्षा कर्मियों की संख्या को दर्शाने वाले यूएनएएमआई के आंकड़ों की आलोचना की थी।

यूएनएएमआई की दिसम्बर 2016 की रिपोर्ट में बताया गया था कि नवम्बर 2016 में कुल 1,959 सुरक्षा कर्मी मारे गए। लेकिन, इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) ने कहा कि ये आंकड़े गलत और बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए गए हैं।

यूएनएएमआई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हताहत सैनिकों की संख्या की काफी हद तक पुष्टि नहीं हो पाई थी।

इससे पहले यूएनएएमआई ने जानकारी दी थी कि साल 2016 में कुल 6,878 नागरिक मारे गए और 12,388 घायल हुए। यह भी बताया कि इन आंकड़ों में मई, जुलाई, अगस्त और दिसम्बर महीने में अनबर प्रांत में मारे गए नागरिकों की संख्या को शामिल नहीं किया गया है। –आईएएनएस