Rohit and Shikhar

पाकिस्‍तान को नौ विकेट से हराकर भारत एशिया कप के फाइनल में

भारत ने पाकिस्‍तान को नौ विकेट से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है।

दुबई में एशिया कप  क्रिकेट के सुपर चार मैच में रविवार को भारत ने 39.3 ओवर में पाकिस्‍तान को नौ विकेट से हरा दिया।

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 100-100 रनों की शानदार और यादगार पारी खेली।

शिखर धवन ने 100 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सचिन तेंदुलकर ने रोहित और धवन को बधाई दी ।

रोहित शर्मा 111 रन और रायडू 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा और शिखर धवन फोटो एआईआर ट्विटर से साभार

अंतिम स्कोर
पाकिस्‍तान 50 ओवर में 7 विकिट खोकर 237
भारत ने 39.3 ओवर में 238 रन
पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और भारत के लिए 238 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया ।

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत :

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, केएल राहुल, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर ।

पाकिस्तान :

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, शाह मसूद, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर ।