Rajnath

मोदी कवच है आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना : राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा योजना “आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” का लखनऊ में शुभारंभ करते हुए इसे मोदी कवच बताया।

गृहमंत्री ने कहा कि देश भर में 3 लाख से भी ज्यादा केन्द्रों को इससे जोड़ा जाएगा। इसके अलावा आयुष मित्रों की तैनाती की जाएगी।

राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

उन्होने कहा कि पुरानी और नई सभी बीमारियों को इसमें शामिल किया गया है और यह योजना पेपरलेस तथा कैशलेस होगी।

फाइल फोटो

गृहमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम 2.5 फीसद स्वास्थ्य पर खर्च हो।