India China

भारत-चीन संबंध पारस्‍परिक लाभ के लिए महत्‍वपूर्ण

प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी ने  चीन के विशेष प्रतिनिधि यांग जिची से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत-चीन मजबूत संबंध न केवल भारत और चीन की जनता के पारस्‍परिक लाभ के लिए महत्‍वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र और विश्‍व के लिए भी महत्‍वपूर्ण है।

जनवादी चीन गणराज्‍य के स्‍टेट काउंसिलर और सीमा मसले पर चीन के विशेष प्रतिनिधि यांग जिची ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की।

यांग जिची ने प्रधानमंत्री को राष्‍ट्रपति जी.जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकियांग की ओर से शुभकामनाएं दी।

यांग जिची तथा  अजीत डोभाल ने सीमा मसले पर चीन और भारत के विशेष प्रतिनिधियों की 20वें दौर की बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री को दी।

प्रधानमंत्री ने सितम्‍बर, 2017 में 9वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के लिए जियामिन यात्रा और वहां राष्‍ट्रपति जी.जिनपिंग से मुलाकात को याद करते हुए कहा कि दोनो देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध विश्‍व के लिए भी महत्‍वपूर्ण है।