Hardeep

प्रगति मैदान के नीचे छह लेन वाली सुरंग बनाई जाएगी

दिल्ली में प्रगति मैदान के आसपास की सड़कें निरंतर जाम रहमी हैैं। सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए छह लेन वाली सुरंग बनाने का फैसला लिया है।

यह जानकारी आवास एवं शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री हरदीप एस. पुरी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में दी और बताया कि इस योजना से प्रगति मैदान के आस-पास यातायात की बाधाएं दूर होंगी।

उन्होंने कहा कि भैरों मार्ग के विकल्‍प के तौर पर 27 मीटर चौड़ी छह लेन वाली सुरंग बनाई जाएगी, जो प्रगति मैदान के नीचे से होते हुए पुराना किला रोड और रिंग रोड को जोड़ेगी। दूसरी तरफ मथुरा रोड सिग्‍नल मुक्‍त हो जाएगी। इससे आस-पास का इलाका सुंदर हो जाएगा और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

आईटीपीओ के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एन.सी. गोयल ने कहा कि यह परिसर दिल्‍ली में एक नया लैंडमार्क होगा, जो प्रधानमंत्री के नव भारत विजन का अनोखा प्रतीक बनेगा।