भारत फलस्तीन के साथ अपने द्वीपक्षीय सम्बन्धों को काफी महत्व देता है : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 17 मई (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत फलस्तीन के साथ अपने द्वीपक्षीय सम्बन्धों को काफी महत्व देता है, जिसमें हाल के वर्षों में काफी गति आई है और वृद्धि हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग और अधिक विस्तारित होगा।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में फलस्तीन के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास का स्वागत किया। उन्होंने उनके सम्मान में एक प्रीतिभोज की भी मेजबानी की।

फलस्तीन के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति महोदय ने अक्तूबर 2015 में फलस्तीन की अपनी यात्रा एवं फलस्तीन की सरकार तथा वहां के लोगों के भावभीने स्वागत का स्मरण किया। राष्ट्रपति  ने महमूद को फतेह पार्टी के चैयरमैन के रूप में उनके पुनर्निर्वाचन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि महमूद के पुनर्निर्वाचन के साथ फलस्तीन के लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिक आकांक्षा शांति और मजबूत नेता की है, जो उन्हें उनकी आकांक्षाओं की दिशा में आगे ले जाये।

मुखर्जी ने कहा कि फलस्तीन के ध्येय के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और फलस्तीन के लोगों के साथ भारत की मित्रता देश की विदेश नीति का एक अंदरूनी हिस्सा बन चुका है।