Cricket team

भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट, मैच अपराह्न 3 बजे शुरू होगा

नई दिल्ली, 18 जून (जनसमा)। ओवल में रविवार को चैंपियन्‍स ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा। इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी से दिन में ढाई बजे से प्रसारित किया जाएगा। समझा जाता है कि भारत के अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

मैच  भारतीय समय के अनुसार अपराळ्न 3 बजे शुरू होगा।

Indian cricketer Yuvraj Singh during a practice session at the Oval in London on June 17, 2017. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

चैंपियन्‍स ट्रॉफी के अब तक के हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम पाकिस्‍तान पर अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी। पिछले चैंपियन भारत ने इसी टूर्नामेंट के अपने पहले लीग मुकाबले में पाकिस्‍तान को 124 रन से हराया था। हालांकि उस मैच के बाद पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार किया है।

क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि उलटफेर करने में माहिर पाकिस्‍तान की टीम इस बार कांटे की टक्कर के लिए तैयार है। वैसे आईसीसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान भारत से सिर्फ दो बार जीत सका है, जबकि भारत ने 13 में जीत हासिल की है। बिना किसी सन्देह के कहा जासकता है कि पिछले रिकॉर्ड के आधार पर भारत का पलड़ा भारी लग रहा है।