inland waterways

पहली बार देश में अंतर्देशीय जलमार्ग पर जहाज द्वारा सामान की ढुलाई शुरू होगी

यह देश की आजादी के बाद पहली बार देश में अंतर्देशीय जलमार्ग पर जहाज द्वारा सामान की ढुलाई और आवाजाही शुरू होगी। इसके साथ ही यह भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन (आईडब्‍ल्‍यूटी)  के इतिहास में मंगलवार 30 अक्टूबर एक अभूतपूर्व दिन होगा।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण मंगलवार को गंगा नदी राष्‍ट्रीय जलमार्ग  पर कोलकाता से वाराणसी तक खाद्य एवं पेय पदार्थ क्षेत्र की दिग्‍गज कंप‍नी पेप्सिको (इंडिया) के कंटेनर कार्गो की ढुलाई करेगा।

एमवी आरएन टैगोर नामक जहाज के जरिए पेप्सिको (इंडिया) के खाद्य एवं स्‍नैक्‍स पदार्थों से भरे 16 कंटेनरों की ढुलाई करेगी जो 16 भरे हुए ट्रकों में लदे सामान के वजन के बराबर होंगे।

यह जहाज 9-10 दिनों में वाराणसी पहुंचेगा। एमवी आरएन टैगोर जहाज अपनी वापसी यात्रा के दौरान इफको के उर्वरकों की ढुलाई करेगा जिसकी खरीदारी इलाहाबाद के निकट  फूलपुर संयंत्र से की जाएगी।

Photo courtesy The Inland Waterways Authority of India

भारत सरकार के सचिव शिपिंग गोपाल कृष्‍ण और आईडब्‍ल्‍यूएआई के चेयरमैन प्रवीर पांडे एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारीगण पेप्सिको के प्रति‍निधियों की मौजूदगी में इस कंपनी की खेप को ढोने वाले जहाज को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।