भारत में मोबाइल फोन की बिक्री 26.5 करोड़ तक होगी : सीएमआर

नई दिल्ली, 21 नवंबर | देश में मोबाइल फोन की बिक्री का आंकड़ा साल के अंत तक 26.5 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें से 11.6 करोड़ फोन स्मार्टफोन होंगे। मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की ‘भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार की मासिक समीक्षा’ 2016 की तीसरी तिमाही रपट के मुताबिक, सितंबर तक कुल 19.75 करोड़ मोबाइल हैंडसेट की बिक्री हुई, जिसमें से 7.84 करोड़ की बिक्री अकेले तीसरी तिमाही के दौरान हुई।

सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक (टेलीकॉम) फैसल कावूसा ने कहा, “इन वर्षो में स्मार्टफोन निर्माताओं ने ज्यादा से ज्यादा किफायती और बढ़िया हैंडसेट बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।”

तीसरी तिमाही में बिके स्मार्टफोन्स में से 66 फीसदी भारत में निर्मित हैं।

कुल 98 फीसदी स्मार्टफोन गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले बिके, जिनमें 25 फीसदी से अधिक हैंडसेट प्रीलोडेड एंड्रायड मार्शमैलो सिस्टम आधारित थे।

रपट में कहा गया, “इस साल की तीसरी तिमाही में बिका हर दूसरा स्मार्टफोन 4जी क्षमता वाला था, जिसमें क्वालकॉम का चिपसेट था। वहीं, 66 फीसदी स्मार्टफोन फैबलेट थे।”

इनमें करीब 64 फीसदी स्मार्टफोन क्वैडकोर प्रोसेसरयुक्त थे, जबकि 29 फीसदी के प्रोसेसर की क्लॉक दर 1.3 गीगाहर्ट्ज थी।    –आईएएनएस