Flight

इंदौर से किशनगढ़ के बीच पहली उड़ान सेवा को हरी झंडी

उड़ान (यूडीएएन – उड़े देश के आम नागरिक) योजना के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने  इंदौर (मध्‍य प्रदेश) से किशनगढ़ (अजमेर, राजस्‍थान) के बीच 16 मार्च,2020 से पहली उड़ान सेवा (First flight service) को हरी झंडी दिखाई।

किशनगढ़ भारत के मार्बल सिटी (Marble city)के रूप में भी जाना जाता है और यह लाल मिर्च का बड़ा बाजार (red chilli market) है।

विमान सेवा सप्‍ताह में तीन दिन (thrice weekly flight ) चलेगी और  स्‍टार एयर को इंदौर-किशनगढ़ (Indore Kishangarh) मार्ग का कार्य सौंपा गया है।

इंदौर-किशनगढ़  मार्ग पर विमान सेवा (Indore  Kishangarh flight )  के शुरू होने के साथ उड़ान योजना के तहत 268 हवाई मार्ग पर सेवाएं उपलब्‍ध हो गई हैं।

आरसीएस-यूडीएएन के तहत स्टार एयर पहले से ही बेलगावी से इंदौर के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही है और अब “रंगों की भूमि” राजस्‍थान तक उसी मार्ग का विस्तार करेगी।

इंदौर और किशनगढ़ (Indore Kishangarh) के बीच की अनुमानित दूरी लगभग 550 किलोमीटर है और लोग इंदौर से किशनगढ़ सड़क मार्ग से 10 घंटे से अधिक समय में पहुंचते थे।

इंदौर-किशनगढ़  मार्ग पर विमान सेवा (Indore  Kishangarh flight )  शुरू होने से लोग एक घंटे में यह यात्रा पूरी कर सकते हैं और प्रसिद्ध नौ ग्रहों के मंदिर, अजमेर शरीफ दरगाह, पुष्कर झील, फूल महल पैलेस, रूपनगढ़ किले इत्‍यादि का दर्शन कर सकते हैं।

अब तक बेलगावी और किशनगढ़ के बीच कोई सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं थी और दोनों शहरों के बीच लगभग 1550 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को बस या ट्रेन से 24 घंटे से अधिक समय लगता था।

इस मार्ग के उद्घाटन के साथ लोग अब केवल 3 घंटे में बेलगावी और किशनगढ़ की यात्रा कर सकते हैं।

बेलगावी – इंदौर – किशनगढ़ के लिए समय-सारणी निम्नानुसार है:

मूल स्‍थान गंतव्‍य प्रस्‍थान आगमन उड़ान सेवा के दिन
बेलगावी इंदौर 13:10 14:40 सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
इंदौर बेलगावी 17:55 19:35 सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
इंदौर किशनगढ़ 15:00 16:05 सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
किशनगढ़ इंदौर 16:30 17:35 सोमवार, मंगलवार, गुरुवार