PM Modi

नोटबंदी को लेकर प्रभावशाली लोग मेरी निंदा करने में जुटे : मोदी

पणजी, 28 जनवरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के उनके फैसले को लेकर प्रभावशाली लोगों का एक समूह उनकी निंदा करने में जुटा हुआ है। मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार भारत के गरीबों के जीवन में बदलाव के लिए कड़े कदम उठाना जारी रखेगी।

मोदी ने यहां एक रैली में कहा, “मैंने पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। आम आदमी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है। वे बड़े, प्रभावशाली लोग हैं। मेरी निंदा की जा रही है, क्योंकि मेरी वजह से वे मुसीबत में हैं। मैं यह बात उठा रहा हूं कि 70 वर्षो के दौरान उन्होंने कितनी संपत्ति जमा की।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह सरकार गरीबों के लिए है। भारत से गरीबी खत्म करने की दिशा में गरीबों के जीवन में बदलाव को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए, हमारे कदम सख्त होंगे, लेकिन ये देश की बेहतरी के लिए होंगे, यह राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होगा।”

कर्नाटक में एक मंत्री के घर से नए नोटों की शक्ल में 150 करोड़ रुपये व सोना जब्त किए जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा मंत्री कोई कार्रवाई न करने पर मोदी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की आलोचना की।

मोदी ने कहा, “आपके पड़ोसी कर्नाटक राज्य में कांग्रेस के एक मंत्री के घर से 150 करोड़ रुपये के नए नोट, काला धन व सोना जब्त किया गया। कर्नाटक सरकार को तनिक भी चिंता नहीं हुई। यहां तक कि मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा भी नहीं दिया। मंत्री को कोई नोटिस नहीं दिया गया। क्या आप गोवा में भी उसी तरह का भ्रष्टाचार चाहते हैं?”

–आईएएनएस