ईरान की संसद और अयातुल्लाह रुहोल्लाह खुमैनी की दरगाह पर हमला

तेहरान, 7 जून। ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की। मीडिया में आ रही रिपोर्टों के मुताबिक, ईरान की संसद और क्रांतिकारी नेता अयातुल्लाह रुहोल्लाह खुमैनी की दरगाह पर बुधवार को दो अलग-अलग हमलों में दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही एक महिला आत्मघाती हमलावर भी मारी गई। संसद परिसर में पर किए गए हमले में एक सुरक्षाकर्मी मारा गया।

फाइल फोटो : ईरानियन मजलिस (संसद)। सिन्हुआ/आईएएनएस

अयातुल्लाह रुहोल्लाह खुमैनी ने 1979 में ईरान में इस्लामिक क्रांति की थी।

समाचारों के मुताबिक, शहर के दक्षिण में खुमैनी की दरगाह में जब सशस्त्र हमलावरों ने हमला किया तो वहां गोलीबारी में एक माली की मौत हो गई। सरकारी टेलीविजन की वेबसाइट के अनुसार, तीन हमलावरों ने हमला किया। ये एक पिस्तौल और दो एके-47 से लैस थे जब इन्होंने संसद परिसर में हमला किया।

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक अब स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अन्य रिपोर्टों के मुताबिक अभी भी गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबलों ने संसद भवन को चारों तरफ से घेर रखा है।