Manohar Lal

हरियाणा में एनसीसी की तर्ज पर शुरू होगा पीसीसी का नया कोर्स

चंडीगढ़, 07 जून (जनसमा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में एनसीसी की तर्ज पर पुलिस केडिट कोर (पीसीसी) का नया कोर्स शुरू किया जाएगा और साथ ही सोनीपत स्थित राई स्पोर्ट्स स्कूल को स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के तौर पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पंचकूला में प्रबोधनी एवं राज्य सरकार की ओर से आयोजित पांच दिवसीय नेतृत्व साधना प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र पर उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी।

इस शिविर में देशभर के कई राज्यों से प्रतिनिधि युवा प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने में युवाओं की अहम भूमिका है। प्रशिक्षण शिविर युवाओं में नेतृत्व को निखारने और समाज के प्रति उनकी तय जिम्मेदारी के प्रति सजग करने सहित अनेक विषयों पर चिंतन करने का मंच प्रदान करेगा, जो समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।

मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार इस बात के लिए गंभीर प्रयास कर रही है कि प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा का माहौल मिले। युवाओं को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को और सुधारने के लिए प्रदेश में देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोलने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। राज्य के 500 से अधिक स्कूलों में ‘कैच देम यंग’ नर्सरी शुरू की जाएंगी। इसके अंतर्गत बचपन से ही प्रतिभाओं का तलाशने व निखारने का काम किया जाएगा। गांवों में व्यायामशाला और शहरों में ओपन जिम खालने का कार्य भी प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किया गया है। इन सबके पीछे मकसद केवल यही है कि हरियाणा का युवा शिक्षित, स्वस्थ एवं रचनात्मक सोच का धनी हो।

(फाइल फोटो)