Iraqi Army

बगदादी फंसा, सुरक्षा बल मोसुल पर कब्जे के लिए तैयार

बगदाद, 2 नवंबर | कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रमुख अबू बकर अल बगदादी इस संगठन के गढ़ मोसुल में छिपा हुआ है। इस शहर को इराकी सेना और सहयोगी मिलिशिया ने घेर लिया है। कुर्द के एक वरिष्ठ कमांडर ने इंडिपेंडेंट दैनिक को यह जानकारी दी। इराकी कुर्दिस्तान के प्रमुख मसूद बरजानी के चीफ आफ स्टाफ फुआद हुसैन ने बुधवार को प्रकाशित साक्षात्कार में कहा कि पिछले आठ-नौ महीने से बगदादी बहुत सक्रिय नहीं है लेकिन ज्यादा संभावना है कि वह अभी जिंदा है और शहर में ही है।

हुसैन ने कहा कि बगदादी वहां है और यदि मारा जाता है तो इसका मतलब है कि आईएस की पूरी व्यवस्था धराशायी हो जाएगी। ऐसा इस वजह से आईएस के पास बगदादी का कोई भरोसेमंद विकल्प नहीं है।

हुसैन के मुताबिक, आईएस सरगना बगदादी को मोसुल और पास के शह ताल अफार में अन्य आतंकी कमांडरों पर पूरी तरह से भरोसा करना पड़ेगा।

हुसैन का मानना है कि बगदादी का मरना देश को फिर से कब्जे में लेने के प्रयास को गति देगा लेकिन आईएस की इराक स्थित राजधानी में उसकी मौजूदगी का यह परिणाम हो सकता है कि जेहादी अपने सरगना को बचाने के लिए कोई जोखिम वाला प्रयास कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि वे हारेंगे लेकिन यह पता नहीं है कि ऐसा होने में कितना समय लगेगा।

मंगलवार को इराक के काउंटर टेररिज्म सर्विस के सैनिकों ने मोसुल के पड़ोस के गुगजाली स्थित सरकारी टेलीविजन को फिर से अपने कब्जे में ले लिया। यह शहर का पहला प्रमुख भवन है जिसे आईएस के कब्जे से छीना गया है।

–आईएएनएस