NASA Logo

137 सालों में तीसरा सबसे गर्म महीना रहा जनवरी-2017 : नासा

न्यूयॉर्क, 16 फरवरी | नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार जनवरी 2017 को आधुनिक रिकॉर्ड मापकों के जरिए 137 सालों में तीसरा सबसे ज्यादा गर्म जनवरी के रूप में दर्ज किया है। यह पिछले साल की तुलना में थोड़ा ठंडा रहा। इसका तापमान साल 2007 के जनवरी महीने की तरह रहा। न्यूयॉर्क के नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेश स्टडीज (जीआईएसएस) के वैज्ञानिकों के एक मासिक विश्लेषण के अनुसार, बीते महीने का तापमान सबसे गर्म रहे साल 2016 जनवरी के तापमान से 0.20 डिग्री सेल्सियस कम रहा। हालांकि यह 1951-1980 के जनवरी के औसत तापमान से 0.92 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म रहा।

नतीजों से पता चलता है कि तीन शीर्ष जनवरी के तापमान में से दो में बीते दो सालों के दौरान विसंगति रही।

रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी 2016 सबसे गर्म रहा, यह 2007 के जनवरी के औसत तापमान से 1.12 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म रहा। इसके बाद 2007 में जनवरी 0.96 डिग्री सेल्सियस गर्म रहा व जनवरी 2017 तीसरे स्थान पर रहा।  –आईएएनएस