Train accident

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पांच कोच पटरी से उतरे, 10 मरे

नई दिल्ली, 19 अगस्त (जनसमा)।  लगभग सौ किलोमीटर दूर  उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के पास शनिवार को पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के  पांच कोच पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में रात आठ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 10 लोग मारे गए  150 घायल बताये जारहे  हैं।

रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे के पीछे साजिश से भी इनकार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि पटरी टूटी हुई मिली है।

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक हादसे में कई लोगों के मारे जाने की भी आंशका है। जिले के बडे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच  गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

रेल पटरियों के पास के एक मकान में रेल का एक कोच घुस गया। इसमें घर में रहने वाले किसी व्यक्ति को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए।  घटनास्थल पर पटरी टूटी पाई गई है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने ट्वीट में कहा है कि यह  दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना  है। दुर्घटना की जांच का आदेश दे दिया है। किसी भी चूक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भारतीय रेल के अतिरिक्त महानिदेशक (पीआर) अनिल कुमार सक्सेना ने कहा ‘रेल  के पांच कोच पटरी से उतर गए हैं।

मेरठ जिला अस्पताल और एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन वार्ड खाली करा लिए गए हैं, जहां ट्रेन दुर्घटना के शिकार लोगों का इलाज किया जाएगा।

रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगाए हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है।