Kargil Vijay Diwas

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ का मुख्य समारोह द्रास तथा नई दिल्‍ली में

देश का गौरव, प्रतिष्ठा और बहादुर जवानों के साहस का प्रतीक कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas )या  ‘ऑपरेशन विजय’  (Operation VIJAY)  की 20वीं वर्षगांठ (20th anniversary of victory ) का मुख्य समारोह  25 से 27 जुलाई  2019 के बीच कश्मीर में द्रास तथा नई दिल्‍ली में मनाया जाएगा।

इसके अलावा जुलाई 2019 के पहले सप्‍ताह में देश भर में मुख्‍य घटना से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas ) (26 जुलाई, 2019) के अवसर पर ऑपरेशन विजय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों के सम्‍मान में द्रास में कारगिल वार मेमोरियल में पुष्‍पांजलि स्‍मारक समारोह आयोजित  किया जाएगा।

राष्‍ट्रीय राजधानी में राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक (National War Memorial) से विजय मशाल प्रज्‍ज्‍वलित करने के साथ समारोहों की शुरूआत 14 जुलाई को होगी जो 19 जुलाई तक चलेंगे।

यह मशाल 11 कस्‍बों और शहरों से गुजरते हुए अंत में द्रास पहुंचेगी, जहां यह कारगिल वार मेमोरियल में निरंतर जल रही मशाल में मिल जाएगी।

मशाल ले जाने वाला दल शैक्षणिक और देश भक्ति संबंधी चर्चाएं करेगा और विभिन्‍न शैक्षणिक संस्‍थानों में जानी-मानी हस्तियों और छात्रों से बातचीत करेगा।

नई दिल्‍ली स्थित मानेकशॉ केन्‍द्र में ‘स्‍मरणोत्‍सव’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां सेवानिवृत्‍त योद्धाओं और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ चर्चा होगी।

इसके बाद 27 जुलाई, 2019 को इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम ‘कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas ) इवनिंग’ का आयोजन होगा, जिसमें अनेक गणमान्‍य व्‍यक्ति शामिल होंगे।

द्रास शहर को ‘द गेटवे टू लद्दाख’ कहा जाता है। द्रास इसी नाम की द्रास घाटी के केंद्र में 10,800 फीट या 3300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

द्रास श्रीनगर से 140 किमी और सोनमर्ग से 63 किमी दूर है। श्रीनगर से राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पर स्थित द्रास के बाद कारगिल शहर 56 किमी आगे है।

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas ) के सभी कार्यक्रम बहादुर जवानों के पराक्रम की गाथाओं के साथ तैयार किया जा रहा है, जो देश के युवाओं को प्रेरित करेगा।

‘ऑपरेशन विजय’ हम अपने शहीदों के बलिदान और  गौरव को को याद करके कारगिल में विजय (Kargil Vijay Diwas ) का जश्‍न मनाते हैं तथा अपने इस प्रण को दोहराते हैं कि तिरंगे की रक्षा करते हुए उसकी शान हमेशा बनाए रखेंगे।

कारगिल युद्ध (Kargil War) को हमेशा रणनीतिक और सुनियोजित तरीके से अचंभे में डाल देने वाली घटना, खुद पर संयम रखकर युद्ध को कारगिल-सियाचिन क्षेत्रों तक सीमित रखने तथा तीनों सेनाओं की रणनीति और योजनाओं को तेजी से निष्‍पादित करने के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

कारगिल युद्ध हमेशा संकल्‍प और बहादुर जवानों के साहस के लिए भी याद रखा जाएगा।

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas ) समारोहों का उद्देश्‍य विशेषकर युवाओं के बीच देशव्‍यापी अभियानों के जरिए राष्‍ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को ताजा करने और अपने बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas )  कार्यक्रमों में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाली यूनिटों के अभियान शामिल हैं।

इनका आयोजन ऊंचाई वाले स्‍थानों जैसे तोलोलिंग, टाइगर हिल, प्‍वाइंट 4875 जैसे कारगिल युद्ध  से सम्‍बद्ध युद्ध क्षेत्र में होगा।

जुलाई 2019 में आयोजित कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas )  कार्यक्रमों में देश के विभिन्‍न राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों के एनसीसी कैडिटों के लिए एक विशेष राष्‍ट्रीय एकता शिविर का आयोजन शामिल है।

कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ का यह अनोखा कार्यक्रम लेह में 12 दिन चलेगा। लद्दाख क्षेत्र में स्‍कूली बच्‍चों के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

लद्दाख के लोगों के लिए कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas ) एक विशेष अवसर है।

लद्दाख के लोग ‘एक दौड़ शहीदों के नाम’ में भाग लेंगे, जिसमें क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों के नागरिक, लद्दाख के सुदूरवर्ती गांवों के बहादुर सेवानिवृत्‍त योद्धा शामिल होंगे।

अन्‍य कार्यक्रमों के अलावा स्‍थानीय आबादी के लिए पोलो और तीरंदाजी जैसे खेल और प्रतिस्‍पर्धाएं आयोजित की गई हैं।

लद्दाख क्षेत्र में 11500 फुट की ऊंचाई पर स्थित एनडीएस मेमोरियल स्‍टेडियम में टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।

इसका उद्देश्‍य क्षेत्र में क्रिकेट खेलने वाली युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है। इस टूर्नामेंट में भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, आईटीबीपी और समूचे लद्दाख क्षेत्र के स्‍थानीय क्‍लबों की टीमों को देखने का अवसर मिलेगा।

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas ) 26 जुलाई, 2019 के अवसर पर ऑपरेशन विजय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों के सम्‍मान में द्रास में कारगिल वार मेमोरियल में पुष्‍पांजलि स्‍मारक समारोह आयोजित  किया जाएगा।