Bike Ambulance Service

केजरीवाल ने पहली मोटर साईकल चिकित्सा सेवा का शुभारंभ किया

दिल्ली में घनी आबादी और तंग गलियों से मरीजों को लाने और ले जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रथम चरण में 16 मोटर साईकल चिकित्सा वाहनों की सेवा शुरू की है।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय आयोजित एक समारोह में पहली मोटरसाईकल चिकित्सा सेवा ( बाईक एम्बुलेंस वाहन) का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, सत्येन्द्र जैन, सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और एम्बुलेंस सेवाओं से जुड़े विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और तंग गलियों में बड़ी एम्बुलेंस रिस्पांस वाहनों को ले जाने और लाने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली (पूर्वी, उत्तर पूर्व और शाहदरा जिला) और घनी आबादी और झुग्गी -झोपडि़यों में मरीजों को लाने और अस्पताल में पहुंचाने के लिए 16 मोटर साईकल एम्बुलेंस के बेड़े को शामिल किया है।

इस परियोजना को मंत्रिपरिषद ने कैबिनेट ने पिछले साल मंजूरी दी थी और इसके लिए 40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी।

बाइक एम्बुलेंस के बेड़े को लॉन्च करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में लगातार और तेजी से काम कर रही है ताकि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के अपने वायदे को पूरा कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज हमने दिल्ली के लोगों की सेवा में एक बड़ा कदम उठाया है। अबतक बड़ी एम्बुलेंसेस मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जाया करती थी, अब बाईक एम्बुलेंसेस द्वारा तुरंत लोगों को मेडिकल सेवाएं उपलब्/ कराने के लिए तंग गलियों और छोटी-छोटी सड़कों पर जा सकती है’’

मोटरसाइकिल चिकित्सा सेवा के लिए सरकार ने 16 हीरो अचीवर मोटरसाइकिलें खरीदीं, जो फैब्रिकेटेड हैं और चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित हैं।

इन सभी एम्बुलेंस में मोबाइल डेटा टर्मिनल (डक्ज्), ट्रैकिंग और मार्ग नेविगेशन और जीपीएस डिवाइस की सेवाएं एक साथ उपलब्ध हैं जो CATS नियंत्रण कक्ष जुड़ी हैं। इस परियोजना पर 40 लाख रुपए की स्वीकृत निधि के अंतर्गत कुल 23 लाख रुपए की धनराशि व्यय की गई।

मोटरसाईकल एम्बुलेंस वाहनों की विशेषता :-

  • तंग गलियों  भीड़-भाड़ वाले इलाकों और जेजे क्लस्टर में सेवा प्रदान करना
  •  कम से कम समय में घटना स्थल तक पहुंचना
  • बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करके मानवीय अंगों के नुकसान को रोकने में मदद करना
  • एम्बुलेंस के आने तक रोगी को स्थिर बनाए रखने में मदद करना

वाहनों में उपलब्ध सुविधाएं :-

  • पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर
  • प्राथमिक चिकित्सा किट और ड्रेसिंग सामग्री
  • एयर स्पिलिंट्स
  • फोल्डिंग ट्रांसपर शीट
  • अंबू बैग
  • ग्लूकोमीटर
  • पल्स ऑक्सीमीटर
  • पोर्टेबल मैनुअल सक्शन मशीन
  • जीपीएस डिवाइस
  • संचार उपकरण (डक्ज्)