Kapil Mishra

केजरीवाल को दो करोड़ रुपए नकद लेते हुए देखा : कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 7 मई । दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनकी आंखों के सामने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक अन्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से दो करोड़ रुपए नकद लेते हुए देखा।

मिश्रा ने राजघाट पर मीडिया से बात करते हुए रविवार को संवाददाताओं से कहा, “मैने उपराज्यपाल को इस बारे में सूचित कर दिया है और मैं सभी जांच एजेंसियों को भी इस बारे में सूचित करूंगा।”

मिश्र ने कहा कि केजरीवाल जी के एक रिश्तेदार को सत्येंद्र जैन ने 50 करोड़ में जमीन का सौदा कराया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शीला दीक्षित सरकार के समय की टैंकर घोटाले की एक जांच रिपोर्ट केजरीवाल जी को सौंपी लेकिन जो कुछ हो रहा है, वह सबके सामने है।

शनिवार को केजरीवाल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए दिल्ली के पूर्व जल  संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने  कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे।  वे केजरीवाल मंत्रिमंडल के एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जिन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं  है।

मिश्रा ने  बताया, “मैं न ही पार्टी छोड़ूंगा और न ही कोई मुझे पार्टी से बाहर निकाल सकता है।”