Kejariwal

केजरीवाल ने पार्टी की प्रचंड जीत के लिए दिल्लीवासियों का शुक्रिया अदा किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejariwal) ने दिल्ली में पार्टी की प्रचंड जीत ( landslide victory) के लिए दिल्लीवासियों (Delhiites) को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह जीत दो करोड़ दिल्लीवालों की जीत है।

अपनी पार्टी की जीत को पुख्ता देखने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्लीवासियों (Delhiites) को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने जीत की खबर के बाद दिल्लीवासियों का धन्यवाद देते हुए यह भी कहा कि उन्होंने तीसरी बार आपने अपने बेटे पर भरोसा किया। यह मेरी नहीं दिल्ली वासियों की जीत है, जिन्होंने मुझे अपना बेटा मानकर वोट कदया। यह हर परिवार की जीत है।

उन्होंने कहा 24 घंटे बिजली, अच्छी शिक्षा, अस्पतालों में अच्छा इलाज, दिल्ली के लोगों ने आज देश में नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। जिसका नाम है काम की राजनीति( Politics of work)।

केजरीवाल ( Kejariwal) ने कहा ‘यह संकेत है उस बात का जो स्कूल बनाएगा, जो मोहल्ला क्लीनिक बनाएगा, 24 घंटे बिजली देगा, सस्ती बिजली देगा, पानी देगा। यह नई किस्म की राजनीति शुरुआत है जो देश के लिए शुभ संदेश है।

उन्होंने कहा ‘‘यह हमारी भारत माता की जीत है। आज मंगलवार है हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई । हनुमान जी का धन्यवाद, प्रभु का धन्यवाद, प्रभु शक्ति दें, दिशा दिखाते रहें।

केजरीवाल ( Kejariwal)  ने कहा कि अगले 5 साल सभी दिल्लीवासियों के लिए अच्छा कार्य हो, दिल्ली सुंदर शहर बन सके इसके लिए सभी को शुक्रिया।
उन्होंने कहा कि आज मेरी वाइफ का जन्मदिन भी है। मैंने केक खा लिया। आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया।

अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने कहा कि बड़ी उम्मीद से आपने इतनी सीटें दी है। मिलकर सबको मेहनत करनी है। मैं अकेला मेहनत नहीं कर सकता।

अपने संक्षिप्त भाषण को समाप्त करते हुए अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने नारा लगाया भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम।