Khadi

योगीजी के राज में सभी ओर अब खादी ही खादी होगी

योगीजी के राज में  अब सभी ओर खादी-खादी होगी। फिर चाहे पुलिस की वर्दी हो या नेताओं की वेशभूषा। अब खादी के उत्पाद लोगों को घर बैठे उपलब्ध हाे सकेंगे । अब वह दिन दूर नहीं जब खादी को खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन के नाम से जाना जाने लगेगा ।

खादी उत्पादों की देश-विदेश में आॅनलाइन बिक्री के लिए उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्यांग बोर्ड एवं अमेजोन के बीच एमओयू हो चुका है। अब खादी के उत्पाद लोगों को घर बैठे उपलब्ध हाे सकेंगे ।

लखनऊ के अमौसी हर्वाइ अड्डे पर खादी का एक शोरूम खोला गया। लखनऊ में जल्द ही खादी प्लाजा का शुभारम्भ किया जाएगा । साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में खादी प्लाजा खोले जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में निर्मित खादी वस्त्रों  पर 15 प्रतिशत की छूट पूरे साल दी जायेगी। पहले यह छूट 10 प्रतिशत थी और साल में सिर्फ 180 दिन ही दी जाती थी ।

यह जानकारी देते हुए लखनऊ में खादी एव ग्रामोद्याेग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने शनिवार को बताया कि खादी वस्त्रो के बुनकरों की बेटियों की शादी के लिए 20 हजार की मदद दी जाएगी । उत्तर प्रदेश, देश में पहला राज्य है, जिसने सोलर चरखे से बने वस्त्रो को खादी की मान्यता दी गर्इ है। पुलिस कर्मियों के लिए खादी से बनी वर्दी पहनने का प्रस्ताव भी शासन भेजा जा चुका है। प्रदेश की पुलिस खादी की वर्दी में नजर आएगी।