Kunming

जब कोलकाता से चीन का कुनमिंग शहर सड़क से जुड़ जाएगा

वह दिन दूर नहीं जब कोलकाता से चीन के कुनमिंग (Kunming)  शहर तक सीधी सड़क बन जाएगी और चटगाँव, ढाका, मांडले के रास्ते कुनमिंग (Kunming) पहुँचा जासकेगा।

पिछले सप्ताह गुरूवार 20 जून 2019 को दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग (Kunming) में हुई बीसीआईएम काॅरिडोर प्रोजेक्ट (BCIM Corridor Project)  की बैठक में यह फैसला किया गया है।

बैठक में यह अहम फैसला हुआ कि 2800 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बांग्लादेश चीन भारत और म्यांमार यानि बीसीआईएम आपसी सहयोग से बनाएं।

चीन ने वीआरआई यानी बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव के तहत बांग्लादेश चीन भारत और म्यांमार (Bangladesh Chian India Myanmar) के बीच काॅरिडोर बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसका इसी साल अप्रैल में भारत ने विरोध किया था हालांकि 2013 में भारत इस काॅरिडोर के लिए राजी हो गया था।

बीसीआईएम कॉरिडोर प्रोजेक्ट (BCIM Corridor Project) की मीटिंग में तय किया गया कि इसके तहत भारत और चीन के बीच पहला एक्सप्रेसवे होगा जो बांग्लादेश] म्यांमार (बर्मा) होकर गुजरेगा।

फोटो: चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग की एक सड़क

दुनिया के बदलते हुए हालातों के संदर्भ में भारत और चीन के बीच बीसीआईएम कॉरिडोर प्रोजेक्ट (BCIM Corridor Project)  का बनाने का प्रस्ताव आर्थिक दृष्टि से कारगर हो सकता है।

बांग्लादेश.चीन.भारत.म्यांमार(बीसीआईएम) (BCIM) आर्थिक गलियारा परियोजना परिवहन, ऊर्जा और दूरसंचार नेटवर्क के तीन प्रमुख संपर्कों की परिकल्पना करता है।

चार देशों ने बिजली की लाइनें और तेल पाइपलाइनों को बिछाने के अलावा एक दूसरे को जोड़ने वाली सड़क, रेल, वायु और जलमार्गों के निर्माण को प्रोत्साहन के लिए सहमति व्यक्त की है।

चार देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यहबीसीआईएम कॉरिडोर प्रोजेक्ट (BCIM Corridor Project) आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा, निवेश और व्यापार को बढ़ावा देगा और लोगों से लोगों के बीच संपर्क स्थापित करेगा।

याद रहे 2009 से इस गलियारे की योजना पर चर्चा की जारही है।

चीन बीसीआईएम कॉरिडोर प्रोजेक्ट (BCIM Corridor Project)  के निर्माण पर जोर दे रहा है क्योंकि यह चीनी कंपनियों को बुनियादी ढांचा निर्माण अनुबंध प्राप्त करने के लिए प्रमुख अवसर प्रदान करता है।

समझौते में कहा गया है कि यह समझौता क्षेत्रीय निवेश को सुविधाजनक बनाने की दिशा में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी को अधिक बढ़ावा देगा। इसमें गलियारे के साथ वस्तुओं और सेवाओं के प्रवाह के लिए व्यापार सुविधा के उपाय भी शामिल होंगे।

बीसीआईएम कॉरिडोर प्रोजेक्ट (BCIM Corridor Project)   एक संपन्न आर्थिक बेल्ट तैयार करेगा जो क्षेत्रों के सामान्य विकास को बढ़ावा देगा।

चीन के ग्वांगझोउ में भारत का कौंसुलेट जनरल कार्यालय लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए चार देशों के अधिकारी इस क्षेत्र में बीसीआईएम (BCIM) पर्यटन सर्कल विकसित करने पर भी विचार कर रहे हैं।