Emma Stone

बाफ्टा में ‘ला ला लैंड’ की बड़ी जीत

लंदन, 13 फरवरी | हॉलीवुड रोमांटिक संगीतमयी फिल्म ‘ला ला लैंड’ ने 70वें बाफ्टा अवॉर्डस में पांच श्रेणियों में पुरस्कार जीते। इसे 11 श्रेणियों में नामांकन मिला था। भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल को फिल्म ‘लॉयन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार मिला। यहां रॉयल अल्बर्ट हॉल में रविवार को हुए 70वें बाफ्टा अवार्ड्स में ‘ला ला लैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार डेमियन चेजल ने जीता, जबकि इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार एमा स्टोन, मूल संगीत के लिए जस्टिन हरविट्ज और सिनेमेटोग्राफी के लिए लिनस सैंडग्रेन को बाफ्टा पुरस्कार मिला।

स्टोन ने इस फिल्म में काम करने को जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक बताया।

वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेत्री ने ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) को धन्यवाद दिया।

वहीं, केसी एफ्लेक ने फिल्म ‘मेनचेस्टर बाई द सी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।

फिल्म ‘मेनचेस्टर बाई द सी’, ‘फेंसेज’, ‘लॉयन’, ‘अराइवल’, ‘हैक्सॉ रिज’, ‘जैकी’ और ‘फ्लोरेंस फॉस्टर जेनकिंस’ ने पुरस्कार जीता। समारोह में कैम्ब्रिज के युवराज विलियम और युवरानी केट मिडिलटन भी शामिल हुईं।

केन लोच निर्देशित फिल्म ‘आई, डेनियल ब्लेक’ ने सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म का पुरस्कार जीता। हंगरी के निर्देशक लैसज्लो नेमेस की फिल्म ‘सन ऑफ सॉल’ ‘कुबो एंड द टू स्ट्रिंग्स’ ने एनिमेटेड फिल्म श्रेणी में और ‘द जंगल बुक’ ने स्पेशल विजुअय इफेक्ट्स के लिए पुरस्कार जीता।–आईएएनएस