Textile

लॉकडाउन से कोलकाता का कपड़ा कारोबार बुरी तरह से प्रभावित

कोलकाता, 09 जुलाई (हि.स.)। कोरोना काल में चौतरफा लॉकडाउन (lockdown) और लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी की वजह से कोलकाता (Kolkata) का कपड़ा कारोबार (textile business) बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
कोलकाता के पोर्ट डिवीजन में मौजूद मटियाबुरुज इलाके में सबसे बड़ा कपड़ा (Textile) कारोबार का हब है।
यहां कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के जरिए देश दुनिया से कपड़े (Textile) मंगाए जाते हैं। मूल रूप से मुंबई, सूरत, दिल्ली आदि कपड़े आते हैं, जिसे कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों व देश के अन्य हिस्सों में भेज दिए जाते हैं।
परिवहन संसाधनों पर रोक और लोगों के घरों में रहने की वजह से कारोबार प्रभावित हुआ है। इस वजह से कपड़ा (Textile)  बाजार मंदी की मार झेल रहा है।
बात चाहे शूटिंग की हो या बच्चों-बड़ों के रेडिमेड, साड़ी, हैंडलूम, होजरी, मृगनयनी की। पहले की तुलना में औसत 80-90 फीसद तक कारोबार कमजोर हुआ है।
पहले एक दिन में औसत 10 करोड़ रुपये से अधिक होने वाला कपड़ा (Textile)  कारोबार  अब डेढ़ से दो करोड़ पर सिमट गया है। इस कारण व्यापारी चिंतित हैं। साथ ही उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाली दुर्गा पूजा से कारोबार बेहतर हो सकता है।
साड़ी, कुर्ते आदि की बिक्री पहले की तुलना में आधी रह गई है। सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, जयपुर आदि शहरों में कपड़े भेजे जाते हैं।