Plant

मध्यप्रदेश के रीवा में कचरे से बिजली उत्पादित की जाएगी

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (जनसमा)। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के पहाड़िया गाँव में करीब 158 करोड़ रुपये की लागत से कचरे से बिजली उत्पादित करने की परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। मध्यप्रदेश के वाणिज्य, उद्योग तथा रोजगार एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान कचरे से बिजली उत्पादित करने  के प्लांट का अवलोकन किया।

शुक्ल ने कचरे से बिजली उत्पादित करने वाले इस प्लांट के विभिन्न उपकरणों को भी देखा। शुक्ल ने अवलोकन के दौरान उपस्थित रेमकी इनवारमेंट कंपनी के अधिकारियों से कहा कि रीवा में इस परियोजना के स्थापित होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में मदद मिलेगी।