Rajwada

स्वच्छ शहरों की सूची में मध्यप्रदेश के इंदौर को पहला स्थान

नई दिल्ली, 4 मई (जनसमा)  | शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जनवरी-फरवरी, 2017 में कराए गए स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2017 के अनुसार देश के 10 सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में मध्यप्रदेश के इंदौर को पहला स्थान मिला है। केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यह जानकारी नेशनल मीडिया सेंटर में संवाददाताओं को दी।

नायडू ने कहा कि भोपाल को दूसरा और विशाखापत्तनम को तीसरा स्थान मिला है। चौथा स्थान गुजरात के सूरत को और मैसूर को पांचवा स्थान मिला है। स्वच्छ शहरों की पिछली सूची में मैसूर को पहला स्थान मिला था।

फोटो मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के सौजन्य से 

तमिलनाडु के तिरुचुरापल्ली को छठा एवं नई दिल्ली नगर निगम परिषद इलाके को सातवां स्थान मिला है। नवी मुंबई को 8वां, तिरुपति को 9वां और गुजरात के वडोदरा को 10वां स्थान मिला है।