11112016 The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Prime Minister of Japan, Mr. Shinzo Abe, at Kantei (Japan Prime Minister’s Official Residence), in Tokyo, Japan

मोदी व आबे वार्षिक द्विपक्षीय बैठक के लिए मिले

टोक्यो, 11 नवंबर | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शुक्रवार को यहां वार्षिक भारत-जपान द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक ट्वीट में कहा, “एक और भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता। प्रधानमंत्री आबे ने अपने कार्यालय कांतेई में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।”

मोदी और आबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

मोदी गुरुवार को यहां पहुंचे। शुक्रवार को उन्होंने जापान के सम्राट अकीहितो से मुलाकात की।

उन्होंने भारत-जापान नेताओं के मंच की एक बैठक में भी हिस्सा लिया और भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) तथा जापानीज बिजनेस फेडरेशन की ओर से आयोजित दोपहर के एक भोज को भी संबोधित किया।

बाद में जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा, अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं निवेश मंत्री हिरोशिगे सेको तथा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

यह पिछले दो साल में मोदी का दूसरा जापान दौरा है।      –आईएएनएस