Modi

मोदी ने किया नोटबंदी का बचाव, दीर्घकालिक फायदे का वादा

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर | देश में नकदी का अभूतपूर्व संकट पैदा करने वाली नोटबंदी के एक महीने के पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फैसले का बचाव करते हुए गुरुवार को कहा कि नोटबंदी का दीर्घकालिक फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि सरकार के इस उपाय से लोगों को कई तरह की परेशानी होगी, लेकिन अल्पकालिक परेशानी दीर्घकालिक लाभ का मार्ग प्रशस्त करेगी।”

उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार, आतंकवाद तथा काले धन के खिलाफ इस यज्ञ में हिस्सा लेने के लिए मैं देश की जनता का दिल से आभार प्रकट करता हूं।”

मोदी ने कहा, “इस फैसले से हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले किसानों, व्यापारियों, मजदूरों को कई फायदे होंगे।”

आज से एक महीने पहले आठ नवंबर की मध्य रात्रि से 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य भ्रष्टाचार, काला धन, आतंकवाद का वित्तपोषण तथा नकली नोटों से निपटना है।

मोदी ने कहा, “कैशलेस भुगतान में इजाफा करने तथा अर्थव्यवस्था में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को शामिल करने का हमारे पास यह ऐतिहासिक मौका है।”

उन्होंने युवाओं से देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने तथा अधिक से अधिक कैशलेस भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें साथ मिलकर सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत काले धन को परास्त करे। यह गरीबों, नए मध्यम वर्ग को सशक्त करेगा और आने वाली पीढ़ी के लिए फायदेमंद होगा।” –आईएएनएस