मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ शेख हसीना का किया स्वागत

नई दिल्ली, 07 अप्रैल | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को चार दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ कर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। हसीना जैसे ही विमान से उतरीं, मोदी ने फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया।

जानकारी के मुताबिक कि बांग्लादेश पीएम हसीना की अगवानी करने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने के दौरान मोदी ने आम नागरिक की तरह सामान्य ट्रैफिक का इस्तेमाल किया। मोदी लोक कल्याण मार्ग से होते हुए दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचे। इस दौरान यातायात को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए।

दिलचस्प बात यह है कि एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान पीएम मोदी के साथ सिर्फ ड्राइवर और एसपीजी ऑफिसर ही मौजूद थे. इतना ही नहीं, वह एक गाड़ी में पहुंचे और उनके साथ काफिला भी नहीं था।

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना चार दिवसीय दौरे पर भारत आयी हैं। जहां दोनों देशों के पीएम कल हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों देश के नेताओं के बीच करीब 20 समझौतों पर सहमति बन सकती है। इनमें से दो रक्षा क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं।  रक्षा क्षेत्र से संबंधित एक समझौता अगले पांच वर्षो का एजेंडा तय करने से जुड़ा हुआ होगा जबकि दूसरा समझौता बांग्लादेश को हथियार खरीदने के लिए कम दर पर कर्ज उपलब्ध कराने से जुड़ा होगा।