मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में अधिकारियों को लगी फटकार

रांची, 9 अगस्त (जस)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने मंगलवार को सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कुल 10 शिकायतें सुनी। बर्णवाल ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, मामलों के निष्पादन में इस हफ्ते सबसे फिसड्डी रहे हजारीबाग, चतरा और पूर्वी-सिंहभूम जिले के संबन्धित नोडल ऑफिसरों को जम कर फटकार लगाई और एक हफ्ते के अंदर जिला स्तर पर लंबित पड़े मामलों को निष्पादित कर प्रतिवेदन भेजने का आदेश दिया।

चतरा जिले में मनरेगा योजना में फर्जी तरीके से मजदूर की उपस्थिति दिखाकर राशि की निकासी कर ली गई। इस मामले पर बर्णवाल ने नोडल ऑफिसर को निर्देश दिया कि वर्णित शिकायत की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करें, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों और  उनके कामों को प्राथमिकता दें।

पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टुपुर थाने से हवलदार के पद से सेवानिवृत हुए मोहम्मद इशाक खान की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर मुख्यमंत्री के सचिव संबन्धित नोडल ऑफिसर और गृह विभाग के नोडल पदाधिकारी पर जम कर बरसे।

हजारीबाग जिले की शिकायत जिसमें विष्णुगढ़ प्रखण्ड परिसर के अंदर चेडरा कन्या सरकारी विद्यालय जो कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक है, परन्तु विद्यालय में एक भी छात्रा पढ़ने नहीं आती। बावजूद इसके शिक्षक कागज पर छात्राओं की संख्या दिखा कर सरकारी सुविधा ले रहे हैं । शिकायतकर्ता ने बताया कि  ये विद्यायल बी.ई. ई.ओ कार्यालय से महज 10 कदम की दूरी पर स्थित है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बर्णवाल ने इन आरोपों की जांच कर, आरोपों को सही पाये जाने की सूरत मे बी.ई.ई.ओ को निलंबित करने का आदेश दिया।