Narmada

नर्मदा नदी को प्रदूषित नहीं होने दिया जायेगा

नर्मदा नदी को प्रदूषित नहीं होने दिया जायेगा। डिण्डोरी शहर में 31 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा। ट्रीटमेंट प्लांट से मल-जल को साफ किया जायेगा और साफ पानी को खेतों में सिंचाई के लिये पहुँचाया जायेगा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुद्धवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर डिण्डोरी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शिलान्यास के बाद आयोजित जिला-स्तरीय अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे।

पूजन सामग्री के लिये नर्मदा नदी के तटों पर पूजन-कुण्ड बनाये जायेंगे। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिये निर्माण करने वाली संस्था से 10 वर्ष के लिये करार किया जायेगा।

नर्मदा जयंती का पर्व पूरी धूमधाम से तीन दिन तक मनाया जायेगा। आगामी 2 जुलाई को नर्मदा नदी के क्षेत्र को हरा-भरा रखने के लिये 8 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे।