Ram Nath Kovind

अधिकारों से ज्यादा कर्त्तव्यों पर जोर दें : कोविंद

नई दिल्ली, 6 अगस्त (जनसमा)। “अक्सर हम अपने अधिकारों को ज्यादा महत्व देते हैं। हम यह भूल जाते हैं कि हमारे कर्त्तव्य क्या हैं? हमें अपने अधिकारों से ज्यादा कर्त्तव्यों पर जोर देना चाहिए ताकि  हम अपने  देश को एक नए आयाम पर ले जाने में कामयाब हो सकें।”

शनिवार को लीक से हटकर राष्ट्रपति भवन में मिलिट्री विंग के अधिकारियों और स्टाफ से मुलाकात करते हुए  देश के नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह बात कही। इस बात का सार यह है कि उन्होंने  स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है कि देश को आगे ले जाना है और उसका गौरव बढाना है, इसलिए सभी क्षेत्रों के लोगों को अपने कर्तव्य निभाने होंगे। यह एक प्रकार की चेतावनी भी है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पूरा देश राष्ट्रपति भवन की ओर बहुत आशा से देख रहा है उन्होने अधिकारियों और स्टाफ से अनुरोध किया कि वह भारतवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण रूप से निभाए।

File photo The President, Shri Ram Nath Kovind 

कोविंद ने कहा कि वे अधिकारों के स्थान पर कर्त्तव्यों पर अधिक ध्यान दे और त्याग तथा अनुशासन के मूल्यों को विकसित करे। उन्होने कहा कि वह देश की उन्नति के लिए जुट जाएं और ईमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठा से एक जुट होकर कार्य करे।

पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद पहली बार राष्ट्रपति ने परिचय के लिए मिलिट्री स्टाफ से अलग बैठक की है।

राष्ट्रपति के मिलिट्री सचिव ने राष्ट्रपति भवन की मिलिट्री इकाई से परिचित कराया। इनमे डीएमएसपी, एडीसी, रस्मी इकाई, निमन्त्रण इकाई, टूर सेक्शन यात्री प्रबन्ध सेल, हाउस होल्ड इकाई, स्वच्छता सेक्शन, राष्ट्रपति के अंगरक्षक एवं रस्मी गारद बटालियन शामिल थे। ऐसी ही एक बैठक राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और स्टाफ के साथ जल्द ही होगी।