ईरान से भारतीयों को लेकर पोरबंदर पहुँचेगा नौसेना का जहाज शार्दूल

Ship Shardulनई दिल्ली, 08 जून। भारतीय नौसेना (Indian Navy) का जहाज शार्दुल (Naval Ship Shardul) 08 जून, सोमवार को  ईरान इस्लामी गणतंत्र (Islamic Republic of Iran)  के बंदर अब्बास बंदरगाह से भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को लेकर पोरबंदर(Porbandar) , गुजरात के लिए रवाना होगा।

ईरान इस्लामी गणतंत्र स्थित  भारतीय मिशन, भारतीय नागरिकों की सूची तैयार कर रहा है.जिन्हें आवश्यक मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद यात्रा की सुविधा प्रदान की जायेगी।

भारतीय नौसेना ने भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए पिछले महीने 08 मई से ऑपरेशन समुद्र सेतु शुरू किया था।

भारतीय नौसेना के जहाजों ,जलाश्व और मगर ने पहले ही मालदीव और श्रीलंका से 2874 नागरिकों को कोच्चि और तूतीकोरिन बंदरगाहों तक पहुँचाया है।

आईएनएस शार्दुल जहाज (Naval Ship Shardul) पर कोविड से संबंधित सामाजिक दूरी बनाये रखने के मानदंडों का पालन किया जा रहा है और इसके लिए जहाज को विशेष रूप से तैयार किया गया है।

निकासी अभियान के लिएअतिरिक्त मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों, स्वच्छता विशेषज्ञ, पोषण विशेषज्ञ, मेडिकल स्टोर, राशन, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, फेस-मास्क, जीवन रक्षक गियर समेत अन्यव्यवस्थाएं की गयीहैं।

आवश्यक वस्तुओं में अधिकृत मेडिकल पोशाक के अलावा, कोविड -19 से निपटने के लिए विशिष्ट चिकित्सा उपकरण समेत कोविड -19 संकट के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा विकसित किए गए अभिनव उत्पादों को भी शामिल किया गया है।

आईएनएस शार्दुल जहाज (Naval Ship Shardul) द्वारा समुद्र-मार्ग से पोरबंदर तक लाने के दौरान नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

आकस्मिक स्थिति के लिए विशेष आइसोलेशन कम्पार्टमेंट भी चिन्हित किये गए हैं। बिना लक्षण वाले व्यक्तियों समेत कोविड -19 से जुड़ी विशिष्ट चुनौतियों के मद्देनजर, मार्ग के लिएसख्त  प्रोटोकॉल निर्धारित किए जा रहे हैं।

पोरबंदर (Porbandar) में उतरने के बाद, देखभाल के लिए नागरिकों को राज्य अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।