फडणवीस, अमिताभ ने ‘महाक्लीनाथन’ में हिस्सा लिया

मुंबई, 3 सितम्बर | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एनडीटीवी-डेटॉल ‘महाक्लीनाथन’ अभियान के हिस्से के तौर पर शनिवार को सर जे.जे. अस्पताल परिसर की सफाई की। फडणवीस ने इस मौके पर कहा, “हम यहां भाषण देने नहीं आए हैं..हम एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह अभियान जारी रहेगा और हम अपने शहरों को साफ रख पाएंगे।”

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी हिल स्टेशन ‘कचरा पॉइंट्स’ बन गए थे, जिन्हें अब ‘स्वच्छ पॉइंट्स’ बना दिया गया है।

अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर अमिताभ ने भी फडणवीस के साथ मिलकर सफाई में योगदान दिया।

बिग बी ने इस मौके पर कहा, “अगर हममें से हर कोई अपने घर के आसपास 10 गज की सफाई करेगा, तो पूरा शहर चमचमाने लगेगा। जब भी आप किसी को कचरा फैलाते देखें, तो उन्हें इसके लिए बोलें। अगर आप यह करते रहेंगे, तो इसका प्रभाव पड़ेगा।”

महाराष्ट्र सरकार में शहरी विकास मंत्रालय की प्रमुख सचिव मनीषा म्हैस्कर ने कहा कि जनवरी 2016 में लॉन्च किए गए अभियान का लक्ष्य स्वच्छ भारत अभियान के लिए 50 लाख घंटे का योगदान देना है। अब तक इसके 33 लाख घंटे पूरे हो चुके हैं।

प्रियंका चोपड़ा, दीया मिर्जा, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, कई मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों और आम लोगों ने भी इस पहल में हिस्सा लिया।        –आईएएनएस