India Bhutan

भारत और भूटान के बीच नया व्यापार मार्ग खोला गया

India Bhutan Borderनई दिल्ली, 16 जुलाई ।  भारत और भूटान ( India Bhutan) ने पश्चिम बंगाल के जयगांव और भूटान के पसाखा के बीच नया व्यापार मार्ग (Trade route) खोल दिया है। यह कदम भारत और भूटान (India Bhutan) के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में व्यापक बदलाव लाएगा।

भूटान में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने ट्वीट कर कहा है कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि भारत और भूटान India Bhutan)  के बीच  एक नया व्यापार मार्ग खुला है। जयगांव और अलहे, पसाखा के बीच यह लिंक इस कोरोना के समय में दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा प्रदान करेगा। जो हमारे विशेष संबंधों को मजबूत करने की ओर एक और कदम होगा।

हिन्दुस्थान समाचार के अनुसार बुधवार को फ्यूंटशोलिंग स्थित भारत के कंसुलेट जनरल की ओर से एक 28 सेंकेंड की वीडियो शेयर की गई है और ट्वीट कर कहा गया कि उत्सव की शुभकामनाएं, टॉर्सा (टीजी) जयगांव और अलहे (भूटान) के बीच अस्थायी वैकल्पिक व्यापार मार्ग के माध्यम से वाहनों से माल और वस्तुओं को ले जाने की नई शुरुआत।

थिम्पू में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 15 जुलाई को भारत सरकार की ओर से अहले, पसाखा  में अतिरिक्त लैंड कस्टम स्टेशन खोला गया है।

पसाखा इंड्रस्टियल एस्टेट के लिए औद्योगिक कच्चे माल और वस्तुओं की आवाजाही के लिए इस नए भूमि मार्ग से द्वीपक्षीय व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जयगांव और फ्यूंटशोलिंग मार्ग पर वाहनों की भीड़ भी कम होगी।

इस अवसर पर भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा है कि अहले के माध्यम से हम भूटान में भारत से भारी वाहनों और ट्रकों की आवाजाही के लिए अहले के माध्यम से अस्थायी पहुंच प्रदान करके बहुत खुश हैं।

भूटान भारत (Bhutan India) का निकटतम साझेदार और मित्र है और हमारे दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट द्वीपक्षीय संबंध और साथ ही साथ चल रही कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अहले की इस पहुंच से दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य को और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकता है।