Water Shimla Nagar Nigam

पर्यटकों को शिमला में पानी की कोई असुविधा नहीं

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को शिमला में बताया कि पर्यटकों के लिए  के लिए पानी की कोई असुविधा नहीं है तथा प्रदेश सरकार द्वारा पानी की कमी दूर करने के माकुल इन्तज़ाम किए गए है।

उन्होंने बताया कि पानी की कमी अवश्य है, लेकिन समस्या जैसी स्थिति नहीं है जैसा कि कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस स्थिति पर मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्वयं नजर रखे हुए है तथा पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इन प्रयासों के द्वारा जल की उपलब्धता में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है तथा दो दिन पहले हुई वर्षा से राहत मिलने के साथ-साथ जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने आगे बताया कि कम वर्षा होने तथा पिछली सर्द ऋतु में  बर्फबारी न होने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है तथा इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर विस्तृत प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वैश्विक उष्मीकरण की वजह से भी पारम्परिक जल स्रोतों का ह्रास हुआ है।

उन्होंने दोहराया कि होटलों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है तथा पर्यटकों की सुविधा में कोई कमी नहीं बरती जा रही है।

Print Friendly, PDF & Email