अमजद अली ने वाशिंगटन में शांति के लिए गाया गीत

उस्ताद अमजद अली खान को ब्रिटेन का वीजा मिला

नई दिल्ली, 19 अगस्त | विख्यात सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान को एक हफ्ते के इंतजार के बाद शुक्रवार को ब्रिटेन का वीजा मिल गया। उन्हें सितंबर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्रिटेन जाना है। इससे पहले ब्रिटिश सरकार ने उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था।

राहत महसूस कर रहे उस्ताद अमजद अली खान ने कहा, “हां, अंतत: यूके के कार्यक्रम के लिए मुझे वीजा मिल गया है। मैं वीजे के लिए कीथ वाज (ब्रिटिश सांसद) और श्रीमती सुषमा स्वराज (विदेश मंत्री) का शुक्रगुजार हूं।”

खान ने कहा कि उन्हें शुक्रवार अपरान्ह ब्रिटिश उच्चायुक्त के वीजा कार्यालय ने बुलाया।

उन्होंने कहा, “मुझे तीसरी बार वीजा दफ्तर बुलाया गया। अब मुझे 19 अगस्त से 19 सितंबर तक के लिए यूके का वीजा मिल गया है। हालांकि, मैंने नवंबर तक के लिए वीजा मांगा था लेकिन फिर भी खुश हूं कि समस्या टली। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे मेरा पासपोर्ट वापस मिल गया है। अब मैं अपने सरोद के साथ दुनिया की सैर कर सकूंगा। 18 सितंबर को रायल फेस्टिवल हाल साउथ बैंक में मेरा कार्यक्रम होगा।”
–आईएएनएस