Kashmiri blogger Yana Mir

कश्मीरी ब्लॉगर याना मीर यूके संसद में विविधता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली, 23 फरवरी। जम्मू कश्मीर में लोकप्रिय मीडियाकर्मी और ब्लॉगर याना मीर को  यूके संसद में जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को  विविधता राजदूत पुरस्कार प्रदान किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने से पहले अपने संक्षिप्त भाषण में याना ने कहा, “मैं मलाला नहीं हूं। मैं आजाद हूं और अपने देश भारत में, अपने घर कश्मीर में, जो भारत का हिस्सा है, सुरक्षित हूं। मुझे कभी भी अपने देश से भागना नहीं पड़ेगा।”भाषण के बाद उन्हें ब्रिटेन की संसद में विविधता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Yana Mir at the UK Parliament in the presence of MP Bob Blackman, Virendra Sharma and other prominent figures

Yana Mir at the UK Parliament in the presence of MP Bob Blackman, Virendra Sharma and other prominent figures

कश्मीरी कार्यकर्ता और भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क की वरिष्ठ एंकर याना मीर ने  फेसबुक पोस्ट में लिखा “अलहम्दुलिल्लाह, आज मुझे माननीय सांसद थेरेसा विलियर्स से ब्रिटेन की राजनीतिक बिरादरी की हस्तियाँ सांसद बॉब ब्लैकमैन, वीरेंद्र शर्मा और अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति में यूके संसद में @jksc_uk विविधता राजदूत पुरस्कार प्राप्त हुआ। ।

Yana Meir receiving the Diversity Ambassador Award from MP Theresa Villiers at the UK Parliament

Yana Meir receiving the Diversity Ambassador Award from MP Theresa Villiers at the UK Parliament

सांसद थेरेसा विलियर्स ने भी अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि कल संसद में मैंने जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित एक दिलचस्प और विचारशील चर्चा में भाग लिया। हमने ब्लॉगर और कार्यकर्ता याना मीर का एक प्रेरक भाषण सुना। जम्मू-कश्मीर में विविधता की वकालत करने के लिए याना को पुरस्कार देने के लिए कहा जाना मेरे लिए सम्मान की बात थी।