External Affairs Minister Sushma Swaraj

नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की निष्पक्ष जांच होगी : सुषमा

नई दिल्ली, 30 मार्च | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुछ नाइजीरियाई छात्रों पर कथित तौर पर हुए नस्लीय हमले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सुषमा ने राज्यसभा में कहा, “मुझे जैसे ही हमले की सूचना मिली, मैने तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार से इस बारे में रिपोर्ट मांगी। मैंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भी बात की और उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच का सार्वजनिक आश्वासन देने को कहा।”

सुषमा ने कहा कि आदित्यनाथ ने सोमवार रात ग्रेटर नोएडा में भीड़ द्वारा चार नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

भीड़ ने कथित तौर पर ड्रग्स ओवरडोज के कारण एक किशोर की मौत के बाद अफ्रीकी नागरिकों पर मादक पदार्थो का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए हमला किया।

जनता दल युनाइटेड (जद-यू) सदस्य शरद यादव ने राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद सुषमा ने कहा, “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, इस मुद्दे पर कुछ भी कहना मेरे लिए उचित नहीं है।”

सुषमा ने कहा, “वहां (उत्तर प्रदेश) के प्रशासन ने शांति और सुरक्षा के साथ ही घायल नाइजीरियाई छात्रों के इलाज का आश्वासन भी दिया है। मैं संसद को आश्वासन देती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”   –आईएएनएस

(फाइल फोटो)