छात्रों को चार लाख रुपए का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देगी सरकार : नीतीश

पटना, 14 अगस्त (जस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि युवाओं को आगे पढ़ने के लिए सहायता दी जाएगी। उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को चार लाख रूपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक जिले में एक बहुयापी रजिस्टेªशन काउंटर बनाया जा रहा है, जहॉ सभी प्रकार का आवेदन लिया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर से इसे लागू किया जायेगा।

शनिवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि रोजगार की तलाश कर रहे युवा जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है, उन्हें 2 वर्षों तक एक हजार रूपये प्रति माह के रूप में स्वयं सहायता भत्ता दिया जायेगा। युवाओ के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाना है। युवाओं को खासकर संवाद कौशल एवं कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सभी प्रखण्डों में कौशल विकास केन्द्र खोले जायेंगे। अपना रोजगार करने के लिये इच्छुक युवाओं को मदद करने का निर्णल लिया गया है। इसके लिए फंड का गठन किया गया है।

नीतीश ने कहा कि इसके अलावा भी अनेकों काम हैं। महिलाओं को सरकारी सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का काम था जिसे पूर्ण कर लिया गया है। ऐसा करने वाला बिहार पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। आज महिलाएं समाज में आगे आई हैं तथा लोगों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती हैं तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिये प्रयास करती हैं।