Jayant Sinha

1 जुलाई से विदेश जाने वालों को प्रस्थान कार्ड भरने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली, 19 जून (जनसमा)। अब 1 जुलाई, 2017 से विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को प्रस्थान कार्ड भरने की आवश्यकता नहीं होगी। विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यह जानकारी एक ट्वीट में दी है।

अधिकृत सूत्रों का कहना है कि रेल, बंदरगाह और भूमि आव्रजन चेकपोस्ट के मार्ग से देश से बाहर जाने वाले लोगों को लिखकर जानकारी देनी होगी या निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरनी होगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, “1 जुलाई, 2017 से सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भारतीयों द्वारा प्रस्थान कार्ड को भरने की प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया गया है।”

अब तक यह व्यवस्था रही है कि विदेश जाने वाले लोगों को नाम, जन्म तिथि, पासपोर्ट नंबर, भारत में पता, उड़ान संख्या और प्रस्थान कार्ड में बोर्डिंग की तारीख जैसे विवरण भरने होते है।