Metro station

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 2018 से चलने लगेगी मेट्रो रेल

नई दिल्ली, 25 मई (जनसमा) इस बात की पूरी संभावना है कि 2018 के मध्य तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल चलने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 29.707 किमी लंबाई की नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी गई। इस परियोजना पर 5 हजार 503 करोड़ रुपया खर्च होगा।

इस परियोजना के अप्रैल 2018 तक पूरे हो जाने की संभावना है। परियोजना के 70 प्रतिशत सिविल वर्क और 40 प्रतिशत फाइनेंशियल प्रोग्रेस पूरी हो गई है। इस रेल परियोजना के बन जाने से दिल्ली-एनसीआर की सेटेलाइट टाउनशिप को काफी लाभ पहुंचेगा।

इस परियोजना के पूरे होने से क्षेत्र में रोजगार की वृद्धि होगी और उद्योगों का भी विकास होगा।

अनुमान है कि इससे आसपास के इलाके की लगभग साढ़े 7 लाख आबादी को लाभ पहुंचेगा। यह नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड और भारत सरकार की संयुक्त परियोजना है।

उल्लेखनीय है कि नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है।

अनुमान है कि 2021 तक रोजगार की दृष्टि से इस क्षेत्र में लगभग साढ़े 4 लाख नए युवा काम कर रहे होंगे।