उत्तर कोरिया अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन करे : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, 21 मार्च | संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल में किए कए उच्च क्षमता वाले रॉकेट इंजन के परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के इस देश से अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने की अपील की। उत्तर कोरिया के परीक्षणों को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रुख के बारे में पूछे जाने पर इस वैश्विक संस्था के उपप्रवक्ता फरहान हक ने कहा, “उत्तर कोरिया की स्थिति और उसके द्वारा किए गए परीक्षणों को आप हमारी चिंताओं से अवगत हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हक ने कहा, “हम चाहते हैं कि उत्तर कोरिया सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का अनुपालन करे। वह भड़काऊ कदम उठाने से बचे तथा अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन करे।”

उत्तर कोरिया ने उच्च क्षमता वाले रॉकेट इंजन के परीक्षण का दावा करते हुए पिछले दिनों कहा था कि यह ‘देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक बड़ी सफलता है।’

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यह परीक्षण उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन की निगरानी में हुआ।  –आईएएनएस