North Korea Missile

उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया, भूकंप के झटके लगे

नई दिल्ली, 3 सितंबर (जनसमा)।   मध्य पूर्व के एक टीवी चैनल का कहना है कि  आधिकारिक कोरियाई  न्यूज एजेंसी केसीएनए  ने जानकारी दी है कि रविवार की सुबह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंन युंग द्वारा दिये गये आदेश के बाद हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया, जो “पूर्ण सफल रहा”। उत्तर कोरिया द्वारा रविवार को परीक्षण किए जाने के बाद रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

प्योंगयांग ने रविवार को अपने नवीनतम हथियार के बारे में बतलाया, जिसमें दावा किया गया है कि उसने एक और अधिक उन्नत परमाणु बम विकसित किया है जो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) पर लोड किया जा सकता है।

फाइल फोटो: 22 मई, 2017 को उत्तर कोरिया के एक सरकारी टीवी ने एक वीडियो क्लिप प्रसारित की जिसमें बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को दिखाया गया है।

नवीनतम परमाणु परीक्षण संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन है और यह प्योंगयांग और अमेरिका तथा इसके सहयोगियों के बीच बढ़ते हुए तनाव को स्पष्ट करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइड्रोजन बम की शक्ति सैकड़ों किलोटन होसकती  है और इसे अधिक ऊंचाई पर ले जाकर भी  विस्फोट किया जा सकता है।

ताइवान स्थित एशिया राजनीतिक विश्लेषक रॉस फीइंगोल्ड  ने एक चैनल को बताया कि उत्तरी कोरिया में  हथियारों का विकास लगातार बढ़ रहा है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सीएनएन ने आबे के हवाले से बताया, “यदि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया है तो हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते और इसका पुरजोर विरोध करते हैं।”

दक्षिण कोरिया और जापान परमाणु परीक्षण से संबंधित जानकारियों को इकट्ठा कर और उनका विश्लेषण कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ का कहना है कि दक्षिण कोरिया के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।