Sonali Kulkarni

नोटबंदी भारत में एक नई क्रांति : सोनाली कुलकर्णी

मुंबई, 3 दिसंबर| अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी का कहना है कि नोटबंदी देश के लिए नई क्रांति है और इसके प्रभाव को समझने में अभी समय लगेगा। सोनाली ने शुक्रवार को ‘प्रीमियम स्पा’ के लॉन्च के मौके पर कहा, “नोटबंदी का निश्चित तौर पर प्रभाव पड़गा। यह पहला महीना है, इसलिए इसके प्रभाव को को समझने में समय लगेगा।”

फोटो : सोनाली कुलकर्णी

सोनाली ने कहा, “शुक्र है कि लोग समझ चुके हैं कि वे कार्ड्स और पेटीएम के जरिए भुगतान कर सकते हैं। कई निर्माता और निर्देशक दर्शकों से अपील कर रहे हैं कि वे मोबाइल के जरिए टिकटें बुक कर सकते हैं। उन्हें खुद जाकर नकद भुगतान करने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि इससे हमारी जिंदगी आसान हो गई है।”

अभिनेत्री ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि इसमें समय लगेगा, लेकिन धीरे-धीरे और निश्चित तौर पर हम इस बदलाव के अनुसार खुद को ढाल लेंगे।”

अभिनेत्री को शायद नहीं पता कि लाखों लोग बैंक या एटीएम से न वेतन निकाल पा रहे हैं, न पेंशन। उनका दर्द बॉलीवुड भला क्या जाने।

–आईएएनएस