Kiren Rijiju

नोटबंदी से आतंकवाद के वित्तपोषण पर नकेल लगी : रिजिजू

नई दिल्ली, 22 नवंबर| गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि नोटबंदी से आतंकवाद के वित्तपोषण पर नकेल लगी है क्योंकि पाकिस्तान की ओर से 500 और 1000 रुपये के नकली नोटों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। रिजिजू ने यह भी कहा कि कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं में कमी आई है।

किरण रिजिजू ने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “नोटबंदी का सबसे बड़ा प्रभाव यही पड़ा है कि इससे जम्मू एवं कश्मीर में पथराव की घटनाओं में कमी आई है। इस फैसले से आतंकवाद को वित्तपोषण भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।”

उन्होंने भाजपा सांसद रमा देवी के प्रश्न के जवाब में यह बात कही।

रमा देवी यह जानना चाहती थी कि क्या पथराव की घटनाओं में कमी से यह सिद्ध होता है कि अलगाववादी, पथराव करने वालों और अन्य अराजक तत्वों को 500 रुपये और 1000 रुपये का भुगतान कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र और जम्मू एवं कश्मीर की सरकारें घाटी में हालात सामान्य करने की दिशा में काम कर रहीं हैं।              –आईएएनएस

(फाइल फोटो)